बरेली: एक और रंगीन मिजाज दरोगा ने महिला से कीं अश्लील बातें

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। देहात क्षेत्र के एक थाने में तैनात रंगीन मिजाज के दरोगा ने महिला से अश्लील बातें कीं। महिला ने इसकी शिकायत थाना प्रभारी से की तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद गुरुवार को महिला ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

एक थाना क्षेत्र की महिला ने बताया कि वह एक मुकदमे की वादी है, जो कोर्ट के आदेश पर लिखा गया है। आरोप है कि पड़ोसन ने उनके पति के नाम पर फर्जी निकाह नामा बनवाकर कोर्ट में कई मुकदमे कर दिए। वह पढ़ी लिखी नहीं हैं, जिसके कारण पूरा प्रकरण समझ नहीं पाईं। आरोप है कि पड़ोसन झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाकर वसूली करती है। विवेचक ने न तो उनके बयान दर्ज किए और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया। बुधवार को वह मामले की जानकारी लेने थाने पहुंचीं। जहां पर थाना प्रभारी के न मिलने पर वह थाना परिसर में बैठकर इंतजार करने लगीं। 

आरोप है कि उनके पास आए एक दरोगा ने अश्लील बातें कीं और मिलने को कहा। जिसके बाद महिला थाने से बाहर जाकर बैठ गई। थाना प्रभारी के आते ही महिला ने दरोगा की शिकायत की, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। गुरुवार को महिला ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से मिलकर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले भी एक अन्य दारोगा का रंगीन मिजाजी का मामला चर्चा में रहा था।

ये भी पढे़ं- बरेली: वकीलों ने यूपी सरकार का फूंका पुतला, आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग

 

 

संबंधित समाचार