हल्द्वानी: परिवहन निगम कर्मियों को डीए में बढ़ोत्तरी के साथ ही मिलेगी विशेष आर्थिक सहायता 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। परिवहन निगम के नियमित कार्मिकों को महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। जिससे डीए बढ़कर 38 से 42 प्रतिशत हो गया है।  साथ ही परिवहन निगम निदेशक मंडल की 34 वीं बैठक में कर्मचारियों के हित में कई निर्णय लिये गये।

 निगम में कार्यरत संविदा, विशेष श्रेणी, वाह्यश्रोत चालक, परिचालक, तकनीकी कार्मिकों को सेवाकाल के दौरान मृत्यु होने की दशा में उनके आश्रितों को और सेवानिवृत्त होने पर संबंधित कार्मिकों को सेवा अवधि के अनुसार 1-2 लाख रुपये तक विशेष आर्थिक सहायता देने पर सहमति प्रदान की गई है।

कार्मिकों को सातवें वेतनमान के  2017 के जुलाई-सितंबर की अवधि के एरियर के भुगतान के संबंध में चर्चा के बाद एक उपसमिति का गठन किया तथा समिति को निगम की वित्तीय स्थिति के दृष्टिगत अगली  बोर्ड बैठक से पहले संस्तुति प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

इसके साथ ही निदेशक मंडल की ओर से अन्य स्त्रोतों से आय बढ़ाने, पर्वतीय मार्गों पर बसों का संचालन बढ़ाने और निगम को निरंतर लाभ में रखे जाने के लिए कार्ययोजना बनाकर अगली बोर्ड बैठक में प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष एल फैनई ने की।

इस मौके पर परिवहन विभाग के अपर सचिव नरेंद्र कुमार जोशी, विनीत कुमार, लोनिवी के अपर सचिव विनीत कुमार, वित्त विभाग के अपर सचिव डॉ. इकबाल अहमद, परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आनंद श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

संबंधित समाचार