बरेली: अज्ञात बहन की टक्कर से पंचायती राज विभाग में तैनात सफाई कर्मचारी की मौत

बरेली: अज्ञात बहन की टक्कर से पंचायती राज विभाग में तैनात सफाई कर्मचारी की मौत

बरेली, अमृत विचार। भाई के साथ दवा लेने जा रहे पंचायती राज विभाग में तैनात सफाई कर्मचारी की बाइक को अज्ञात बहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए लाते समय एक सफाई कर्मचारी ने दम तोड़ दिया। वहीं, उसके भाई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को  पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: मेडिकल संचालक के गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत

थाना कुलड़िया के मेथी नवदिया निवासी मिश्रीलाल का 45 वर्षीय बेटा ओम प्रकाश अपने भाई किशन कुमार के साथ अपनी दवा लेने शेरगढ़ जा रहे थे।  इस दौरान रास्ते में उन्हें पीछे से किसी अज्ञात बहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था। जहां ओमप्रकाश की मौत हो गई। उसके भाई किशन कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है । मृतक अपने पीछे पत्नी ,दो बेटे व एक बेटी छोड़ गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: जिम संचालक की हत्या कर शव कुदेशिया फाटक के पास फेंका, मचा हड़कंप