नैनीताल: अगले 20 दिनों तक रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग रहेगा बंद

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। अगले बीस दिनों तक आप रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नैनीताल-हल्द्वानी मुख्य पर वाहन नहीं दौड़ा पाएंगे हलांकि अन्य मार्गों से यात्रा पूरी की जा सकती है। दरअसल नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर हनुमानगढ़ी से रूसी बाईपास तक सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था।

यह बीते दिनों बारिश के चलते रोक दिया गया था। परियोजना प्रबंधक नीरज उपाध्याय ने बताया कि हनुमानगढ़ी से रूसी तक लाइन बिछाने के लिए बुधवार रात से काम फिर शुरू कर दिया गया है। जिसके चलते अगले 20 दिनों तक रात आठ से सुबह सात बजे तक सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है। 

एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि रात में 8 बजे से सड़क पर वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। शहर में सीवर ट्रीटमेंट परियोजना के तहत हनुमानगढ़ी से रूसी बाईपास तक सीवर लाइन बिछाने का कार्य फिर शुरू कर दिया गया है। जिसके चलते वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी लोग कालाढूंगी रोड व भवाली रोड से हल्द्वानी या अन्य स्थानों को जा सकते हैं।

संबंधित समाचार