Sitapur IT Raid : एमएफ जैदी के ठिकानों पर कार्रवाई जारी, आजम खान के हैं करीबी
सीतापुर, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के करीबी एमएफ जैदी के ठिकानों पर दूसरे दिन गुरुवार को भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। सूत्रों के अनुसार दस्तावेजों की जांच में वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ियों की बात सामने आई है। जैदी के जंक्शन स्टेशन रोड स्थित रीजेंसी पब्लिक स्कूल के अलावा उनके आवास और रिसोर्ट पर भी अधिकारियों ने कई दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। टीम ने कंप्यूटर के हार्ड डिस्क भी अपने कब्जे में लिए हैं।
गौरतलब है कि आजम खान तकरीबन ढाई साल तक सीतापुर जेल में निरुद्ध रहे थे। इस दौरान जैदी और उनसे जुड़े कई लोग लगातार आजम से मुलाकात करते थे। इसके अलावा वो जौहर अली ट्रस्ट के सदस्य भी हैं।
ये भी पढ़ें -लखनऊ में मामा के घर आई बच्ची को अपार्टमेंट से निकली गाड़ी ने रौंदा
