काशीपुर: आरओबी से गार्डर निकालते समय क्रेन पलटी, हादसा टला

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर में निर्माणाधीन आरओबी से बेयरिंग फिट करने के लिए गार्डर हटाने के दौरान क्रेन पलट गई। इससे रेलवे की विद्युत लाइनें क्षतिगस्त्र हो गईं। इससे ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ है।

काशीपुर में आरओबी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं। रेलवे क्रासिंग पर स्ट्रक्चर के नीचे गार्डर लगाए गए हैं। इन गार्डर को हटाकर वहां बेयरिंग फिट किए जाने हैं। इसके लिए कार्यदायी संस्था क्रेन से गार्डर हटा रही थी। तभी क्रेन हल्की होने के कारण गार्डर के वजन से क्रेन पलट गई।

गनीमत रही कि घटना से कोई जनहानि नहीं हुई। वही क्रेन पलटने से चपेट में आकर ट्रेन संचालित करने वाली विद्युत लाइन के तार क्षतिग्रस्त हो गए। इस कारण लालकुआं व रामनगर-मुरादाबाद संभाग के बीच चलने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रविशंकर ने बताया कि लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है।

इससे कई गाड़िया प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि इस बारे में उच्च अधिकारियों को अगवत करा दिया गया है। लाइनों को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। वही मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने बताया कि क्रेन पलटने से कोई जनहानि नहीं हुई है, क्रेन को सीधा कर पटरी से हटा दिया गया है।

संबंधित समाचार