इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला, ये है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लंदन। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बुधवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। श्रृंखला फिलहाल 1 . 1 से बराबरी पर है। जैसन रॉय फिटनेस कारणों से फिर बाहर हैं और अब उनका विश्व कप में खेलना भी संदिग्ध लग रहा है। हैरी ब्रूक की जगह डेविड मलान और डेविड विली की जगह क्रिस वोक्स खेलेंगे। तेज गेंदबाज टिम साउदी, मैट हेनरी और स्पिनर मिशेल सेंटनेर को आराम दिया गया है जिनकी जगह काइल जैमीसन, लॉकी फर्ग्युसन और बेन लिस्टर ने ली।

लंदन के ओवल मैदान पर तेज गेंदबाज पिच का फायदा उठा सकते हैं। इस पिच पर दोनों ही टीमों के तेज गेंदबाज शानदार बॉलिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। इस पिच पर पहली पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम ने 75 प्रतिशत मैच जीते हैं। ऐसे में तेज गेंदबाजों का रोल इस मुकाबले में अहम रहने वाला है। ट्रेंट बोल्ट ने पिछले मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, रीस टॉपले।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग,​​डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, ट्रेंट बोल्ट।

ये भी पढ़ें:- US: महसा अमीनी की मौत, मिसाइल कार्यक्रम को लेकर ईरान के खिलाफ द्विदलीय प्रस्ताव पारित

संबंधित समाचार