हल्द्वानी: कल रेरा के विरोध में किसान करेंगे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
हल्द्वानी, अमृत विचार। किसानों का रेरा एक्ट के विरोध में प्रदर्शन जारी है। गोल्ज्यू देवता के बाद अब किसान हनुमान जी की शरण में पहुंच गए हैं। किसानों ने रेरा की खिलाफ गुरुवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का फैसला किया है।
युवा किसान संघर्ष समिति संयोजक ललित जोशी ने बताया कि शासन व प्रशासन रेरा को लेकर किसानों की आवाज सुनने को तैयार नहीं है। जिला विकास प्राधिकरण किसानों पर जबरन रेरा थोप रहा है। रेरा की आड़ में किसानों की जमीन औने पौने दाम में खरीदने की तैयारी है।
बाद में इस जमीन पर टाउनशिप बसाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों का रेरा का विरोध जारी है। गौलापार व हल्द्वानी के किसान शासन व प्रशासन को जगाने के लिए गुरुवार को बुद्ध पार्क में सुबह करीब 11 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। फिर भंडारा लगाया जाएगा।
इसी के साथ ही क्रमिक अनशन शुरू होगा जो सुबह 10 से 3:30 बजे तक होगा। यदि फिर भी सरकार किसानों की मांगें नहीं मानती है तो यह अनशन पूर्ण कालिक हो जाएगा। फिर महापंचायत में आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
