अल्मोड़ा: दो बहनों ने जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। योनेक्स सनराइज 46वीं जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में अल्मोड़ा की दो बहनों मनसा रावत और गायत्री रावत ने बालिकाओं के युगल वर्ग में रजत पदक जीतकर अल्मोड़ा समेत पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। यह चैंपियनशिप  9 से 12 सितंबर, 2023 तक बंगलौर में आयोजित हुई। 

उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने  बताया है कि मनसा और गायत्री की जोड़ी ने जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्वाटर फाइनल में हरियाणा की आफ़रीन विश्नोई और चितवन खत्री की जोड़ी को 21-16, 21-09 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

जहां कर्नाटक की अराधना तथा कनिकाश्री की जोड़ी को 17-21, 21-13, 23-21 से पराजित कर फाइनल में पहुंचे। फाइनल में मनसा व गायत्री की जोड़ी को पंजाब की बहनों राधिका शर्मा और तन्वी शर्मा की जोड़ी से कड़े मुकाबले में 21-15, 14-21, 21-18 से पराजित होना पड़ा और रजत पदक विजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ।

उल्लेखनीय है कि मनसा और गायत्री की जोड़ी ने हाल ही में हैदराबाद जूनियर इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी कांस्य पदक जीता था और इस वर्ष सब जूनियर और जूनियर वर्ग में कई पदक अपने नाम कर चुके हैं। मनसा और गायत्री रावत के साथ ही देहरादून के ध्रुव नेगी ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और क्वाटर फाइनल तक पहुंचे, जहां एक कड़े मुकाबले में उन्हें कर्नाटक के निकोलस नैथन राज से 14-21, 21-12, 21-15 से पराजित होना पड़ा।

संबंधित समाचार