नैनीताल: अस्पताल में बेड हुए फुल मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में किया भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। मौसम में बदलाव के साथ ही जिला अस्पताल में वायरल के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके चलते बीडी पांडे अस्पताल के वार्डों में लगे बेड भी फुल हो चुके हैं। अस्पताल के मेल वार्ड में 40 बेड उपलब्ध हैं,जो सभी फुल हो चुके हैं। महिला वार्ड खाली होने के चलते वायरल फीवर के मरीजों को महिला वार्ड व इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करना पड़ रहा है।

बीडी पांडे अस्पताल की पीएमएस डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल ने बताया की इन दिनों लगातार वायरल फीवर से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। प्रतिदिन करीब 300 मरीज अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच रहें हैं। जिसके चलते मेल वार्ड में बेड फुल हो चुके हैं। अगर मरीजों की संख्या अधिक होती है तो उनको अन्य वार्डों में भर्ती किया जाएगा।

संबंधित समाचार