चिली में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर मापी गई 5.4 तीव्रता
सैंटियागो। चिली में मंगलवार को भूकंप के मध्यम स्तर के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार तड़के 04:58 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गयी। भूकंप का केंद्र 20.65 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 68.52 डिग्री पश्चिम देशांतर तथा जमीन की सतह से 109.1 किमी की गहराई में रहा। भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।
म्यांमार में भूकंप के झटके
म्यांमार में उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में मंगलवार को भूकंप के मध्यम स्तर के झटके महसूस किए गए। म्यांमार के मौसम विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। स्थानीय समयानुसार तड़के 01.58 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गयी।
भूकंप का केंद्र 24.49 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 94.78 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सागांग क्षेत्र के पौंगब्यिन शहर के उत्तर और उत्तर-पश्चिम में जमीन की सतह से 58 किलोमीटर की गहराई में रहा। भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।
ये भी पढ़ें:- तालिबान के विभिन्न गुटों में बंटने से अफगानिस्तान गृह युद्ध की ओर बढ़ रहा : पूर्व अफगानी कमांडर