Madarsa Board Meeting: यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड की अहम बैठक आज, नियमावली संशोधन पर लग सकती है मुहर
अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की मंगलवार यानी आज एक अहम बैठक होगी। इस बैठक में मदरसा नियमावली संशोधन पर मुहर लग सकती है। बैठक में मदरसा नियमावली 2016 संशोधन प्रस्ताव को पास किया जा सकता है। साथ ही मदरसा शिक्षकों के स्थानांतरण पर मुहर लगाई जा सकती है। इसके अलावा बैठक में मृतक आश्रित की नौकरी के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है।
बता दें कि इससे पहले मदरसा शिक्षा बोर्ड की बैठक स्थगित कर दी गई है। वहीं आज की इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। मदरसा बोर्ड ने बताया कि आज की बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की जायेगी। परीक्षा वर्ष 2024 पर विचार-विमर्श किया जाएगा। नवीन मान्यता, नवीनीकरण व स्थायीकरण किये जाने पर विचार किया जाएगा। प्रशासन योजना पर अनुमोदन प्रदान किये जाने पर विचार होगा। गैर मदरसों की मान्यता को लेकर चर्चा होगी। फाजिल-ए-तिब, कामिल-ए-तदरीस, फाजिल-ए-तदरीस के कोर्स संचालन को लेकर को लेकर चर्चा होगी।
वहीं बैठक में पोर्टल पर पंजीकरण से छूटे मदरसे के पोर्टल पर पंजीकरण, परीक्षा केन्द्र व मूल्यांकन केन्द्रों के व्यय की वृद्धि पर विचार-विमर्श और कम्पार्टमेण्ट परीक्षा सम्पन्न कराये जाने को लेकर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में मदरसा बोर्ड अध्यक्ष डॉ इफ़्तिकार अहमद जावेद, अल्पसंख्यक कल्याण के निदेशक, बुक्कल नवाब, कमर अली, तनवीर रिजवी, डॉ० इमरान अहमद, असद हुसैन, मोहम्मद फारूक अंसारी समेत अन्य सदस्य और कई मदरसों के प्रधानाचार्य मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें:- UP Cabinet Meeting: योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर