कब किया जाता है मोबाइल के Airplane Mode का इस्तेमाल, जानने के बाद नहीं करेंगे ये गलती
आज हर व्यक्ति के पास एक स्मार्टफोन है। हर स्मार्टफोन में एक फ्लाइट मोड नाम का एक फीचर होता है। इस का इस्तेमाल कब करते इस इस बारें में अभी भी लोगों के मन में बहुत कन्फ्यूजन रहता है।
दरअसल, जब आप प्लेन में सफर करते है। तो केबिन क्रू यात्रियों से उन का स्मार्टफोन को बंद करने या एयरप्लेन मोड पर डालने को कहता है। लेकिन कई बार लोग मानते नही है। एक यात्री ने अपना फोन एयरप्लेन मोड पर डालने से मना कर दिया और फोन पर बात करने लगा।
ये भी पढ़ें : अमेरिकी सरकार ने रेडी टू वियर सर्विलांस क्लोदिंग की विकसित, अब चोरी-छिपे करें किसी की भी रिकॉर्डिंग!
जिसके बाद पायलट ने प्लेन को वापिस जमीन पर उतारा और उसको बाहर जाने को कह दिया। जानकारी के अनुसार ऐसा इसलिए है क्योंकि फोन का सिग्नल विमान के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को बाधित कर सकता है। इससे विमान के नियंत्रण में दिक्कत आ सकती है और दुर्घटना हो सकती है। इसलिए फ्लाइट में बैठने से पहले यात्रियों के स्मार्टफोनों को एयरप्लेन मोड पर लगवा दिया जाता है।
ये भी पढ़ें - Asia Cup 2023 IND Vs PAK LIVE : रिजर्व डे में केएल राहुल ने जड़ी ताबड़तोड़ फिफ्टी, भारत का स्कोर 200 रनों के पार
