हल्द्वानी: शहर से बाहर गया परिवार, नगदी और लैपटॉप पार
12 दिन पहले हुई चोरी की अब दर्ज की गई रिपोर्ट
चोरी हुआ लैपटॉप पहले ही बरामद कर चुकी है पुलिस
हल्द्वानी, अमृत विचार। परिवार शहर से बाहर गया था और इस बीच घर में दाखिल हुए चोरों ने हजारों की नगदी और लैपटॉप पार कर दिया। घटना 12 दिन पुरानी है और मुखानी पुलिस ने अब जाकर रिपोर्ट दर्ज की है। मामले में पुलिस ने लैपटॉप भी कई दिन पहले बरामद कर लिया था, लेकिन तब रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
आरके टेंट रोड फेस वन इंद्रा कालोनी कुसुमखेड़ा निवासी मोहन महतोलिया पुत्र देवी दत्त महतोलिया बीती 30 अगस्त को किसी काम से शहर से बाहर गए थे। जब वह लौटे तो घर का ताला टूटा था और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने कमरे में रखी अलमारी पर नजर डाली तो उसमें रखे 50 हजार रुपये और लैपटॉप गायब था।
इस मामले की सूचना उन्होंने तुरंत आरटीओ चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए लैपटॉप बरामद कर लिया। जांच में पता लगा कि इलाके में रहने वाला एक नशेड़ी इस चोरी में शामिल है, लेकिन तब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस ने अब मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।