बहराइच : पटरी पार करते समय ट्रेन से कटकर ग्रामीण की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पयागपुर/ बहराइच, अमृत विचार। गोंडा-बहराइच मार्ग पर सोमवार दोपहर में एक अधेड़ ग्रामीण की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपनी बहन के यहां रहता था।

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अकरौरा के मजरा मैना निवासी बाबादीन (52) पारस अपनी बहन के यहां कांधी कुइंया गांव में काफी दिनों से रहता था। सोमवार दोपहर में बाबादीन खेत में मवेशी को भगाने के लिए गया था। वापस आते समय गोंडा बहराइच रेल प्रखंड पर कांधी कुइंया गांव के पास ट्रेन से कटकर अधेड़ ग्रामीण की मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस गांव पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीण की मौत से दो परिवार में कोहराम मच गया है।

ये भी पढ़ें -कौशांबी में गड्ढे में गिरी स्कूल, छह छात्राएं घायल

संबंधित समाचार