Earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड के इस जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

उत्तरकाशी, अमृत विचार। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आधी रात को भूकंप के तेज झटके से धरा डोली। नींद से उठकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए। जनहानी की कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई है। 

रविवार रात 3:49 मिनट पर उत्तरकाशी स्थित यमुनाघाटी में भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए। जनपद के तहसील पुरोला, बड़कोट, मोरी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का समय भले ही कम था लेकिन झटका इतना तेज था कि गहरी नींद में सो रहे लोग उठकर अपने घरों से बाहर भागे। 

भूकंप का केंद्र बड़कोट स्यालना के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 रही। सभी तहसील थाना चौकिया से डेल्टा के माध्यम से दूरभाष द्वारा सूचना ली गई है जिसमें भूकंप से कहीं भी जनहानि पशु हानी नहीं हुई है।

 

संबंधित समाचार