देहरादून: मसूरी के भट्टा गांव स्थित होम-स्टे में मिला युवक का शव

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। मसूरी में भट्टा गांव के पास स्थित एक होम स्टे में एक युवक की हत्या की घटना से सनसनी फैल गई। आरोपियों ने युवक की हत्या कर शव बेड के नीचे छिपाया और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ अनिल कुमार जोशी ने बताया कि मृतक युवक के गले में चोट के निशान हैं।

कमरे में कई जगह खून के धब्बे भी पड़े हैं। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। होटल संचालक ने बताया कि तीन लोगों ने कमरा बुक किया था। नौ सितंबर को सुबह सात बजे तीन लोग आए थे। उसमें से एक युवती भी थी। सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को जानकारी दी गई। फिलहाल पुलिस की तफ्तीश जारी है।

संबंधित समाचार