महाराजगंज जेल में बंद SP MLA Irfan Solanki का फेसबुक अकाउंट हैक, पत्नी नसीम ने रिपोर्ट दर्ज करने की मांग
महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी का फेसबुक अकाउंट हैक।
महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया। कानपुर में उनकी पत्नी नसीम सोलंकी ने पुलिस उपायुक्त क्राइम से शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।
कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ में प्लॉट पर कब्जे को लेकर आगजनी, फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा, गैंगस्टर एक्ट व अन्य कई मुकदमों में आरोपी सपा विधायक इरफान सोलंकी कानपुर जेल में बंद थे। बीते कई माह पहले उन्हें कानपुर जेल से महाराजगंज जेल शिफ्ट किया गया था। इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी ने पति का फेसबुक अकाउंट हैक करने की शिकायती पत्र देकर पुलिस उपायुक्त क्राइम से की। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
इरफान के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि रविवार को इरफान की पत्नी नसीम ने पुलिस उपायुक्त क्राइम को एक शिकायती पत्र दिया। पत्र में उन्होंने लिखा कि उनके पति इरफान सोलंकी का फेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है और उससे अवांछनीय गतिविधियां पोस्ट की जा रही हैं। उन्होंने जांच कर दोषी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने और साइबर सेल के माध्यम से इरफान का फेसबुक पेज अकाउंट को दोबारा से चालू कराने की मांग की है।
