अल्मोड़ा: चीड़ का विशालकाय पेड़ गिरने से दो आल्टो, एक स्कूटी क्षतिग्रस्त
अल्मोड़ा, अमृत विचार। दो दिनों से हो रही लगातार बारिश अब परेशानी का सबब बन गई है। रविवार को तेज बारिश के कारण रानीखेत के खनिया के पास चीड़ का एक विशालकाय पेड़ भरभराकर सड़क पर गिर गया। जिसकी चपेट में दो आल्टो कार और एक स्कूटी आ गई। तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। संयोग से उस समय वाहनों में कोई बैठा नहीं था। जिस कारण एक बड़ा हादसा टल गया।
जिले के रानीखेत में शनिवार से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को गोलू मंदिर खनिया के पास चीड़ का एक विशालकाय पेड़ भरभराकर नीचे गिर गया और उसने सड़क पर खड़े तीन वाहनों काे अपनी चपेट में ले लिया। पेड़ गिरने से राजन पुत्र भगवती राम की कार संख्या यूके-04-डब्ल्यू-6921 व ललित चौहान पुत्र राजेंद्र सिंह की आल्टो कार संख्या यूके-07-एएल-5567 और सुरेद्र सिंह पुत्र दान सिंह की स्कूटी संख्या यूके-01 बी-1699 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वाहनों में कोई मौजूद नहीं था। हादसे की खबर राजस्व पुलिस और वन विभाग काे दी गई है।