दुनिया की कोई ताकत ‘सनातन धर्म’ का उन्मूलन नहीं कर सकती: जयराम ठाकुर
शिमला। सनातन धर्म पर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेताओं की टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत सनातन धर्म का उन्मूलन नहीं कर सकती और जिन्होंने ऐसी कोशिश की, वे कभी सफल नहीं हुए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता की यह प्रतिक्रिया द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा दिए बयान को लेकर मचे बवाल के बीच आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म लोगों में विभाजन और भेदभाव को बढ़ावा देता है और इसका उन्मूलन किया जाना चाहिए।
द्रमुक नेता ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना ‘कुष्ठ रोग’ और ‘एचआईवी’ जैसी बीमारियों से की थी, जो सामाजिक कलंक हैं। भाजपा ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों के नेता ‘हिंदुओं के प्रति घृणा के भाव से ग्रस्त हैं।’’ ठाकुर ने यहां जारी एक बयान में कहा कि तथाकथित बुद्धिजीवी और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता चुप रहकर ऐसी टिप्पणियों का समर्थन कर रहे हैं। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का मिलकर मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों ने मिलकर ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया)’ का गठन किया गया है और कांग्रेस एवं द्रमुक इसके घटक हैं।
ठाकुर ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर सनातन धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मानसिकता उजागर हो गई है। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं को सनातन धर्म को बदनाम करने के अपने एजेंडे को बंद करना चाहिए। ठाकुर ने कहा, ‘‘ सनातन धर्म पर हमला करने और उसे बदनाम करने की कोशिश करने वालों को ज्ञात होना चाहिए कि इस तरह के प्रयास पिछले एक हजार साल से किए जा रहे हैं, लेकिन ऐसा करने वाले कभी सफल नहीं हुए।’’
उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा। ठाकुर ने कहा, ‘‘ दुनिया की कोई भी ताकत सनातन धर्म का उन्मूलन नहीं कर सकती और जिन आक्रांताओं ने सनातन धर्म का उन्मूलन करने की कोशिश की, वे खुद ही खत्म हो गए।’’ उन्होंने सुक्खू को यह भी याद दिलाया कि कांग्रेस ऐसे राज्य में सत्ता में है, जहां 97 फीसदी आबादी हिंदू है।
ये भी पढे़ं- भारत की 10 में से छह किशोरियां एनीमिया से पीड़ित, एक अध्ययन में दावा