हल्द्वानी: पहाड़ी रूट पर सतर्कता, सितारगंज रोड पर अलर्ट
लगातार हो रही बरसात को देखते हुए जिला पुलिस सक्रिय
बरसात होने पर रात में बंद किया जा रहा सितारगंज रोड पर वाहनों का संचालन
हल्द्वानी, अमृत विचार। मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और इसी के साथ पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। पहाड़ी रास्तों पर खतरा एक बार फिर बढ़ गया और मैदानी इलाकों की सड़कों से गुजरते बरसाती नाले फिर डराने लगे हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बरसात के समय पहाड़ी मार्गों पर सफर करने से बचें और यदि बहुत आवश्यक हो तभी सफर करें, लेकिन सचेत रहकर। गुरुवार रात हुई बरसात की वजह से हैड़ाखान जाने वाले खस्ताहाल मार्ग फिर से चलने लायक नहीं बचा है।
इसी तरह नैनीताल रोड पर कई स्थानों पर स्थिति गंभीर है। हल्द्वानी-सितारगंज मार्ग पर बारिश के वक्त दोनों ओर से यातायात बंद कर दिया जा रहा है। गुरुवार रात बारिश में कुंवरपुर चौकी के भीतर खड़े सालों पुराने पेड़ की एक बड़ी टहनी टूट गई। गनीमत रही कि डाल चौकी पर नहीं गिरी। हालांकि डाल के गिरने से विद्युत और इंटरनेट सप्लाई घंटों बाधित रही। अन्य मार्गों की तरह रामनगर रूट पर भी पुलिस को सर्तक कर दिया गया है।
हादसों का सबब बने टूटे पड़े पेड़
इससे पहली आई बारिश ने बड़ी संख्या में पेड़ों को गिरा दिया था। जिसके बाद तमाम गिरे पेड़ों को काटकर सड़क से हटाया गया, लेकिन कुछ पेड़ों को लापरवाही से काटा गया। जिसके चलते पेड़ का कुछ हिस्सा सड़क की ओर ही पड़ा है। ऐसा ही करीब चार फीट हवा में लटका एक पेड़ बीते बुधवार को हादसे का सबब बन गया। चोरगलिया रोड पर सीतापुर के पास उत्तर प्रदेश के बाइक सवार दो लोग इस पेड़ की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को उपचार के लिए सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा गया।
