हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य के आदेशों को ठेंगा

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

मनाही के बावजूद परिसर में छात्र सरपट दौड़ा रहे वाहन

प्राचार्य ने 6 सितंबर तक वाहनों को हटाने के दिए थे निर्देश

हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में अध्ययनरत छात्रों के वाहन लाने पर पूर्णतया प्रतिबंध है। इसके बावजूद छात्र प्राचार्य के आदेशों को ठेंगा दिखाकर कॉलेज परिसर में सरपट वाहन दौड़ा रहे हैं।

बीती 2 सितंबर को कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने पत्र जारी कर आदेश दिए थे कि एमबीबीएस के सभी छात्र जिन्होंने प्रवेश के समय शपथ पत्र दिया था, उनके पाठ्यक्रम अवधि के दौरान परिसर में वाहन का प्रयोग करने पर रोक रहेगी।

यह निर्णय श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद लिया गया। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने वाहन रखने वाले सभी छात्रों को 6 सितंबर तक कॉलेज परिसर से वाहन हटाने के आदेश दिये थे। साथ ही ऐसा नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए चेताया था। लेकिन वर्तमान में छात्रों पर प्राचार्य के आदेशों का कोई असर नहीं दिख रहा है। छात्र बिना हेलमेट के परिसर में वाहन दौड़ा रहे हैं।


कई छात्रों ने कॉलेज परिसर से वाहनों को हटा लिया है। जिन्होंने अभी तक नहीं हटाए हैं, उनपर कार्रवाई के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
- डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी

 

संबंधित समाचार