अयोध्या: माध्यमिक विद्यालयों में मंगलवार को विशेष प्रार्थना सभा, दिए जायेगें कैरियर टिप्स
अयोध्या, अमृत विचार। महानिदेशक माध्यमिक की ओर से जारी आदेश के तहत अब माध्यमिक विद्यालयों में अब मंगलवार को विशेष प्रार्थना सभा होगी। इसमें छात्र-छात्राओं को कैरियर संबंधी टिप्स दिए जाएंगे। इस नए प्रयोग के तहत पुरातन छात्रों की भी मदद ली जाएगी। इसके अलावा उन्हें जीवन मूल्यों और अनुशासन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। शिक्षा अधिकारी भी छात्र-छात्राओं को परामर्श देंगे।
जिले में कुल 462 इंटर कॉलेज हैं। इनमें 345 वित्त विहीन, चालीस संस्कृत, पचास सहायता प्राप्त और 26 राजकीय इंटर कॉलेज है। महानिदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. महेंद्रदेव ने विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को हर मंगलवार को सुबह विशेष प्रार्थना सभा कराने के निर्देश दिए हैं। बताया गया कि इसमें नया सबेरा कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को दो शिक्षाधिकारी जीवन मूल्यों, अनुशासन, कॅरिअर और नियमित दिनचर्या के बारे में टिप्स देंगे।
ब्लैकबोर्ड पर रोजाना विद्यार्थी लिखेंगे सुविचार
विद्यालयों में प्रतिदिन प्रार्थना सभा के बाद छात्र- छात्राएं विद्यालय के सार्वजनिक स्थानों पर लगे ब्लैकबोर्ड, नोटिस बोर्ड पर सुविचार लिखेंगे। अलग- अलग विद्यार्थियों से सुविचार लिखवाए जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश कुमार आर्या ने बताया कि सभी प्रधानाचार्यों को पत्र भेज निर्देशित किया गया है।
ये भी पढ़ें -अयोध्या जा रहे मंत्री के काफिले की स्कार्ट गाड़ी बस से टकराई, कोई हताहत नहीं
