जसपुर: किसान को सोलर पंप लगाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने पौने दो लाख रुपए ठगे

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

जसपुर, अमृत विचार। सोलर पंप लगाने के लिए अनुदान दिलाए जाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक किसान से करीब पौने दो लाख रुपए ठग लिये।
 
जसपुर के मोहल्ला गुजरातीयान निवासी बलराम सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि वह अपने खेत पर फसलों की सिंचाई हेतु सोलर पंप लगवाना चाहता था।
 
इसी बीच 11 जून को उसने अपने मोबाइल पर देखा कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए सोलर पंप लगवाने के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना चलाई है। उसने मोबाइल पर दी गई योजना का आँनलाईन रजिस्ट्रेशन करा दिया । उसके मोबाइल पर जवाब आया कि वह पहले 10 प्रतिशत धनराशि जमा कराये।
 
तब ही उसे अनुदान मिलेगा, साइबर ठगों ने उसे गुमराह करके उससे 10 प्रतिशत धनराशि विभिन्न खर्चों जैसे इन्कमटेक्श,जी.एस.टी, वाहन खर्च निरीक्षण खर्च आदि के नाम पर जमा कहा गया। इस पर उसने बैंक के द्वारा एक लाख चौहत्तर हजार छः सौ सत्तर रुपए की धनराशि भेज दी । उसके बाद सम्बन्धित  मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर  घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित समाचार