पीलीभीत: आबादी में चल रही डेयरी से फैल रही थी गंदगी, अफसरों ने हटवाया...जानिए मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर में आबादी और बाजार के बीच चल रही डेयरी की शिकायत पर शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। डेयरी को हटवा दिया गया। साथ ही हिदायत दी गई कि अगर दोबारा से डेयरी संचालित होती मिली तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि शहर के मोहल्ला गोपाल सिंह में वर्षो से एक डेयरी आबादी के बीच संचालित हो रही थी। लोगों ने उसकी शिकायत की। जिसमें बताया कि डेयरी से फैल रही गंदगी की वजह से मच्छर पनप रहे है। इसके अलावा डेयरी से निकलने वाले गोबर से नाले नालियां चोक हो रही है।

इसका संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह शुक्रवार को एसडीएम देवेंद्र सिंह व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। नगर पालिका टीम को भी बुला लिया। मौके पर हालात परखने के बाद डेयरी को वहां से हटवाया गया। कार्रवाई से डेयरी संचालकों में हड़कंप मचा रहा।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: ऑनलाइन गेम में रुपए हारने पर परिवार ने डांटा तो नहर में लगाई छलांग, जानिए मामला

संबंधित समाचार