2023 G20 New Delhi summit : ट्रेनों के देरी से चलने और रद होने से यात्री परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इंटर सिटी और दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस निरस्त रही, तीन दिन से पार्सलों की बुकिंग बंद

मुरादाबाद, अमृत विचार। दिल्ली में आयोजित जी-20 समिट के चलते ट्रेनों के रद होने से प्लेटफार्म पर यात्री परेशान रहे, जबकि दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आई है। रूट की प्रमुख इंटरसिटी और दिल्ली- हरिद्वार एक्सप्रेस निरस्त है। कई ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जा रहा है। शुक्रवार को आरक्षण खिड़की पर भीड़ कम ही दिखाई दी। रेल खिड़की से इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक भी यात्री ने आरक्षण नहीं कराया। दिल्ली जाने वाले पार्सलों की भी तीन दिन से बुकिंग बंद है। 
  
समिट की वजह से दिल्ली में कई स्थानों पर आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। सुरक्षा की वजह से बाहर से आने वाली कई ट्रेनें निरस्त की गईं हैं। चार ट्रेनों को टर्मिनल स्टेशन से अस्थाई परिर्वतन से चलाया जाएगा। रेल सूत्रों की मानें तो गाड़ी संख्या (14003-4) नई दिल्ली एक्सप्रेस 9 सितंबर को नई दिल्ली से, गाड़ी संख्या (19565) उत्तरांचल एक्सप्रेस 10 सितंबर को दिल्ली से बदले मार्ग से चलेगी। गाड़ी संख्या (12204) सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस 9 और 10 सितंबर को दिल्ली से बदले मार्ग से चलेगी। गाड़ी संख्या (14303) दिल्ली- हरिद्वार एक्सप्रेस 9 व 10 सितंबर को परिर्वतन मार्ग से और गाड़ी संख्या (19565) उत्तराचंल एक्सप्रेस भी 10 सितंबर को दिल्ली से बदले मार्ग से चलेगी। 

डिब्रूगढ़ से लालगढ़ (अवध असम एक्सप्रेस) जाने वाली ट्रेन आधा घंटा और नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक घंट विलंब से आई। उधर, दिल्ली जाने वाले पार्सलों पर भी अस्थाई प्रतिबंध लगा हुआ है। सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर दिल्ली क्षेत्र अर्थात नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्ली सराय रोहिल्ला में सभी प्रकार की पार्सल आवाजाही पर भी 10 सितंबर तक प्रतिबंध है। मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक ब्रजबाला ने बताया कि तीन दिन से दिल्ली जाने वाले पार्सलों की बुकिंग बंद है। इसलिए दिल्ली को छोड़कर दूसरी जगह के पार्सल भेजे जा रहे है।

आंनद विहार और कौशांबी के बसों के रूट बदले
मुरादाबाद, अमृत विचार: जी-20 समिट की वजह से रोडवेज बसों में भी यात्रियों की संख्या कम देखी जा रही है। हालांकि बसों को आनंद विहार और कौशांबी डिपो तक चलाया जा रहा है, लेकिन दिल्ली की ओर जाने वाली यात्री कम है। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी (मुरादाबाद डिपो) केपी सिंह ने बताया कि आनंद विहार जाने वाली बसों को गाजीपुर बार्डर पर रोक कर सूर्यनगर से भेजा जा रहा है। फिलहाल बसों का संचालन बस स्टैंड तक ही किया जा रहा है। बताया कि बसों में यात्री बहुत कम निकल रहे है।

ये भी पढ़ें:- जेलेंस्की के गृहनगर पर रूस ने किया मिसाइल हमला, एक पुलिसकर्मी की मौत, 52 अन्य घायल

संबंधित समाचार