खटीमा: वनकर्मियों ने बिना कागजात रेता ले जा रहे ट्रक को पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

खटीमा, अमृत विचार। तराई पूर्वी वन विभाग हल्द्वानी और प्रभागीय वनाधिकारी खटीमा के निर्देशन में खटीमा रेंज के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रात्रि में ग्रस्त और चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें उन्हें बिना कागजात के रेता ले जा रहे एक ट्रक हाइवा को पकड़ने में सफलता हासिल हुई।
 
खटीमा रेंज के वन क्षेत्राधिकार एमसी जोशी के नेतृत्व में टीम ने रात्रि गस्त के दौरान करीब साढ़े बारह बजे सितारगंज रोड पर नमक सागर गेट के पास सितारगंज की ओर से आ रहे एक ट्रक हाईवे संख्या यूके03 6080 को रोका जिसमें रेत भरा हुआ था। पूछताछ में चालक के पास रेत के कोई भी कागज नहीं थे।
 
वन क्षेत्र अधिकारी जोशी ने बताया कि यह रेता हल्द्वानी से टनकपुर ले जाया जा रहा था। वन विभाग ने ट्रक को कब्जे में लेकर वन विश्राम भवन परिसर में खड़ा किया गया है। इस अभियान में एसीएफ प्रशिक्षु अरविंद सिंह मोल्फा, धन सिंह अधिकारी, भैरव सिंह बिष्ट, जीत प्रकाश, नबी अहमद आदि शामिल रहे।

संबंधित समाचार