आदित्य-एल1 ने ली सेल्फी और खींची पृथ्वी व चंद्रमा की तस्वीरें, इसरो ने शेयर किया वीडियो

आदित्य-एल1 ने ली सेल्फी और खींची पृथ्वी व चंद्रमा की तस्वीरें, इसरो ने शेयर किया वीडियो

बेंगलुरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बृहस्पतिवार को देश के पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य-एल1’ में लगे कैमरे द्वारा ली गई अंतरिक्ष यान की "सेल्फी" और पृथ्वी तथा चंद्रमा की तस्वीरें जारी कीं। अंतरिक्ष एजेंसी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "सूर्य-पृथ्वी एल1 बिंदु से संबंधित ‘आदित्य-एल1’ ने सेल्फी और पृथ्वी तथा चंद्रमा की तस्वीरें लीं।" 

तस्वीरों में ‘विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ’ (वीईएलसी) और सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजर (एसूयआईटी) उपकरण दिखाई देते हैं, जैसा कि 4 सितंबर, 2023 को आदित्य-एल1 पर लगे कैमरे द्वारा देखा गया था। इसरो ने कैमरे द्वारा ली गईं पृथ्वी और चंद्रमा की तस्वीरें भी साझा कीं।

वीईएलसी ‘आदित्य एल1’ का प्राथमिक उपकरण है जो बेंगलुरु स्थित भारतीय ताराभौतिकी संस्थान (आईआईए) द्वारा बनाया गया है। अंतर-विश्‍वविद्यालय खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी केन्‍द्र (आईयूसीएए), पुणे ने एसयूआईटी उपकरण का निर्माण किया है।

आईआईए के अधिकारियों के अनुसार, वीईएलसी लक्षित कक्षा में पहुंचने पर विश्लेषण के लिए प्रतिदिन 1,440 तस्वीर जमीनी स्टेशन को भेजेगा। इसरो ने दो सितंबर को अपने विश्वसनीय पीएसएलवी-सी57 रॉकेट के जरिए ‘आदित्य-एल1’ को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया था। ‘आदित्य-एल1’ अंतरिक्ष यान सूर्य का अध्ययन करने के लिए अपने साथ कुल सात उपकरण लेकर गया है, जिनमें से चार सूर्य से प्रकाश का निरीक्षण करेंगे और शेष तीन उपकरण प्लाज्मा एवं चुंबकीय क्षेत्र के यथास्थान मापदंडों को मापेंगे।

इस अंतरिक्ष यान को लैग्रेंजियन बिंदु 1 (एल1) पर एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित किया जाएगा, जो सूर्य की दिशा में पृथ्वी से 15 लाख किमी दूर है। यह सूर्य के चारों ओर समान सापेक्ष स्थिति में चक्कर लगाएगा और इसलिए लगातार सूर्य पर नजर रख सकता है।

ये भी पढ़ें- उदयनिधि के बाद अब DMK के ए राजा का विवादित बयान, कहा- 'सनातन धर्म HIV से ज्यादा घातक'

ताजा समाचार

कासगंज: पेड़ पर लटका मिला मजदूर का शव, ईंट भट्ठा पर करता था काम
IND vs AUS : स्ट्राइक रोटेट करने और मजबूत डिफेंस पर ध्यान केंद्रित करें, साइमन कैटिच ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दी सलाह 
इंडीकेटर न देने का आरोप लगा ट्रैफिक पुलिस ने चालक को पीटा, महिलाओं ने की हाथापाई, जानिये पूरा मामला
Barabanki News : सपा विधायक के U-turn पर भाजपा जिलाध्यक्ष का पलटवार
कन्नौज में तेज रफ्तार कार खड़ी ट्राली में घुसी: एक की मौत व तीन घायल, मृतक की फरवरी माह में होनी थी शादी
बढ़ते शारीरिक तनाव के कारण खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और लीग क्रिकेट से दूर हो सकते हैं : एलन डोनाल्ड