VIDEO : शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'सुखी' का ट्रेलर रिलीज, सिनेमाघरों में इस दिन देगी दस्तक
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की आने वाली फिल'सुखी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सुखी के ट्रेलर में 38 साल की सुखप्रीत यानी ‘सुखी’ की जिंदगी को दिखाया है।
सुखी यानी शिल्पा शेट्टी अपने परिवार की एक-एक जरूरत का ध्यान रखती है। बच्चों के स्कूल के लंच से लेकर ससुर के गोलियों तक सब कुछ सुखी करती है। एक दिन वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से थक जाती है और अपने तरीके से अपनी जिंदगी को जीना का सोचती है और अपने परिवार को कुछ दिनों के लिए छोड़कर दिल्ली आ पहुंचती है। जहां वो अपनी सभी सहेलियों से मिलती है।
फिल्म सुखी में शिल्पा शेट्टी के अलावा अमित साध, कुशा कपिला दिलनाज ईरानी, पवलीन गुजराल और चैतन्य चौधरी भी नजर आएंगे। सुखी भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा द्वारा निर्मित है। सुखी का निर्देशन सोनल जोशी ने किया है और इसे जोशी, राधिका आनंद, पॉलोमी दत्ता और रूपिंदर इंद्रजीत ने लिखा है। यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें : इंडियन आइडल में जज बनें कुमार शानू, ' देश के सबसे प्रतिष्ठित गायन रियलिटी शो में से एक'