कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बनाई कई समितियां

कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बनाई कई समितियां

नई दिल्ली। कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कमेटी, समन्वय समिति, घोषणा पत्र समिति सहित कई समितियों का गठन किया है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन समितियों के लिए सभी नामों को संस्तुति दी है।

ये भी पढ़ें - चीन से उत्पन्न खतरे से निपटने के लिए सियांग नदी पर बनाया जाएगा बड़ा पुल

कोर कमेटी का का प्रमुख राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को बनाया गया है जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यख गोविंद सिंह डोटासरा, जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, हरीश चौधरी, महेंद्र जीत मालवीय, मोहन प्रकाश, सीपी जोशी तथा गोविंद राम मेघवाल को इसका सदस्य बनाया गया है। समन्वय समिति में अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा, जितेंद्रसिंह, सचिन पायलट, हरीश चौधरी, महेंद्र जीत मालवीय, मोहन प्रकाश, गिरजा व्यास, नरायन सिंह, बी डी कल्ला, चंद्रभान, रघुवीर सिंह मीणा, नमो नाराण मीणा,

रघु शर्मा, हेमराम चौधरी, प्रसादीलाल मीणा, उदयलाल अंजना, भजन लाल जाटव, टीकाराम जुली, भंवर सिंह भाटी, ताराचंद भगोरा, शांति धारीवाल, गुरमीत सिंह कुन्नर, मंजू देवी मेघवाल, महेंद्र चौधरी तथा दिनेश खोडानिया को सदस्य बनाया गया है। प्रचार समिति का जिम्मा गोविंद राम मेघवाल को दिया गया है जबकि उपाध्यक्ष अशोक चांदना, संयोजक राज कुमार शर्मा और सह संयोजक दानिश अबरार औरचेतन दूढी को बनया गया है।

समिति में प्रताप सिंह खचारियावास, रामल जाट, कृष्णा पूनिया, गणेश गोर्गा, रामलाल मीणा, वैभव गहलोत, महेंद्र गहलोत, घनश्यान मेहर, गजेंद्र सिंह संखला, कृष्णलाल जेडिया, जगदीश श्रीमाली, राखी गौतम, हेमसिंह शेखावत, अभिषेक चौधरी, यशवीर शूरा तथा नीतू कंवर भाटी को बनाया गया है। चुनाव घोषणा पत्र का अध्यक्ष सीपी जोशी और उपाध्यक्ष नीरज डांगी को बनया गया है जबकि संयोजक गौरव बल्लभ, सह संयोजक टीकाराम मीणा और पुखराज पराशर को बनाया गया है।

समिति में निरंजन आर्य, विजेंद्र सिंह सिद्धू, परेश व्यास, जाकिर हुसैन, कुलदीप सिंह पूनिया, शेर सिंह सूपा, गिरजा गिरिराज गर्ग, जी एस बापना, रूप सिंह बरहाट, पीएस वर्मा, जगदीश चंद्र जांगिड, सीताराम लाम्बा, आई वी त्रिवेदी, हिमत सिंह गुर्जर, सनील परिहार तथा वंदना मीना को सदस्य नियुक्त किया गया है। रणनीतिक समिति में हरीश चौधरी, धीरज गुर्जर, रोहित बोहरा, रामसिंह कासवा, अमित चाचन, रमेश्वर डूढी, शकुंतला रावत, वाजिब अली, मदन प्रजापति शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - G 20 की अध्यक्षता के लिए भारत "सही समय" पर "सही देश" : ब्रिटिश PM ऋषि सुनक 

ताजा समाचार

Ayodhya News: महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सरयू नदी में लगाई डुबकी 
Kanpur में IIT जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की मौत: पिता बोले- गैस गीजर से निकले वाले कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण खोया बेटा
कानपुर में मकान और खेत दिखाकर हड़पे 1.30 करोड़: आवास से सामान लेकर आराेपी हो गए फरार, इस तरह किया पूरा खेल
महाकुंभ को देखते हुए सूबेदारगंज-नई दिल्ली के फेरे बढ़े: इस ट्रेन का फाफामऊ में 17 तक होगा ठहराव
फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैर में लगी गोली, तीसरे को दौड़ाकर पकड़ा: चोरी व लूट की घटना को देते थे अंजाम
दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी