सुलतानपुर : मारपीट व तोड़फोड़ का आरोपी शिक्षक भेजा गया जेल
सुलतानपुर, अमृत विचार। प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य को मारने पीटने एवं कॉलेज में तोड़फोड़ कराने के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
बताते चलें कि बीते मंगलवार को क्षेत्र के श्री रामदेव पांडे इंटर कॉलेज सरैया मुस्तफाबाद में शुल्क को लेकर प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य एवं शिक्षक सतीश कुमार मिश्र के बीच कहा सुनी हो गई थी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुनायक प्रसाद द्विवेदी एवं उप प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार मिश्र को गंभीर चोटें आई थी। प्रधानाचार्य कक्ष एवं कार्यालय में तोड़फोड़ की गई थी। उप प्रधानाचार्य की कार को पलट कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। प्रधानाचार्य को गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य की दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने विद्यालय के शिक्षक सतीश कुमार मिश्र एवं सात अज्ञात लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को आरोपी शिक्षक सतीश कुमार मिश्र को जानलेवा हमले एवं तोड़ फोड़ कराने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें : बहराइच : मवेशी खेत में गया तो कहे अपशब्द