अल्मोड़ा: नशे में वाहन दौड़ाने वाले चालक को दबोचा 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। नगर के मालरोड में वन वे का उल्लंघन कर नशे की हालत में कार दौड़ाने वाले चालक को पुलिस ने दबोच लिया है। चालक की इस हरकत से मालरोड पर दुर्घटना की आशंका बन गई थी। यातायात पुलिस ने आरोपी चालक का पीछा कर उसे कुछ दूरी पर दबोच लिया। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है।

दरअसल, रामपुर यूपी निवासी कार संख्या यूके-04-एसी-3504 के चालक विक्रम सिंह ने नशे की हालत में माल रोड पर तेज गति से अपनी कार दौड़ा दी। ऐसे में सड़क हादसे की संभावना बनी हुई थी। तेज रफ्तार कार को देखते हुए यातायात पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार चालक ने वाहन को रोकने के बजाय उसे वन व्यवस्था का उल्लंघन करते हुए कार को टैक्सी स्टेंड से केमू स्टेशन की ओर दौड़ा दिया।

पुलिस ने वाहन का पीछा किया और कुछ दूरी पर उसे रोककर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चालक का मोटर वाहन अधिनियम में चालान कर कार को सीज कर दिया गया है। पुलिस टीम ने टीएसआई अयूब अली, सुमित पांडे, सुनील कुमार, ललित बिष्ट, योगेश लोहनी आदि मौजूद रहे।

 

संबंधित समाचार