बरेली: डॉ. राधाकृष्णन के विचार आज भी हमें प्रेरणा देते हैं

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के बीआईयू कॉलेज ऑफ ह्यूमिनिटीज एंड जर्नलिज्म और बीआईयू कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की ओर से शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम हुआ। प्राचार्य डॉ. अवनीश सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षक दिवस का आयोजन इस बात का प्रमाण है कि हमारी जड़ें भारतीय ज्ञान परंपरा से जुडी हुई हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: कल होगा 66 बूथों पर जिला पंचायत सदस्य का उपचुनाव

बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. लता अग्रवाल एवं कुलसचिव डॉ. एस के ठाकुर ने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में आचार्य डॉ. सुनील सिंह ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन परम विद्वान थे और उनके विचार आज भी हमें प्रेरणा देते हैं। आचार्य अतुल बाबू, शिवानी सक्सेना और मोनिका ने भी विचार व्यक्त किए।

बीए मास कम्युनिकेशन की छात्रा बरशानी गुप्ता ने मंच संचालक कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। बीबीए की छात्रा संस्कृति द्विवेदी ने मां सरस्वती की वंदना की। छात्रा गरिमा वर्मा ने गुरु की महिमा का वर्णन किया। इसके अलावा संस्कृति द्विवेदी, प्रियांशी गुप्ता एवं सलोनी गुप्ता ने भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किये।

ये भी पढ़ें - बरेली: चंद्रयान 3 की सफलता का श्रेय शिक्षकों को ही जाता है

संबंधित समाचार