Unnao और Jalaun में वकीलों ने प्रमुख सचिव व मुख्य सचिव, डीजीपी का फूंका पुतला, न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
उन्नाव और जालौन में वकीलों ने पुतला फूंककर विरोध जताया।
उन्नाव और जालौन में वकीलों ने प्रमुख सचिव व मुख्य सचिव, डीजीपी का पुतला फूंककर विरोध जताया। इसके साथ ही अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे है।
कानपुर टीम, अमृत विचार। उन्नाव और जालौन में वकीलों ने प्रमुख सचिव व मुख्य सचिव, डीजीपी का पुतला फूंककर विरोध जताया। इसके साथ ही अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे है।
उन्नाव में वकीलों ने जताया विरोध
उन्नाव के बांगरमऊ में हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ की गई मारपीट और अधिवक्ता की हत्या को लेकर बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के आवाहन पर बांगरमऊ तहसील के अधिवक्ताओं ने आक्रोश व्याप्त किया और नारेबाजी कर प्रमुख सचिव व डी जी पी का पुतला फूंका। साथ ही रजिस्ट्रार कार्यालय में काम बंद कराया।
बता दें कि जनपद हापुड़ मे पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ की गई बर्बरता और अधिवक्ताओं की हो रही हत्याओ के विरोध मे बांगरमऊ तहसील के अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश व्याप्त किया। तहसील परिसर मे प्रमुख सचिव और डी जी पी का पुतला फूका। तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए रजिस्टार कार्यालय में हो रहे बैनामे को बंद करा दिया।
अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते वाद कारियों और बैनामा क्रेता विक्रेताओं को परेशानी उठानी पड़ी। प्रदर्शन में बार अध्यक्ष राम भरोसे वर्मा, सत्यपाल वर्मा, सुभास चंद्र शुक्ला, श्रीकांत द्विवेदी, मुजम्मिल अहमद, छोटेलाल गौतम , मनोज सेंगर, प्रतीक कटियार, मनोज गौतम, परवेज आलम, विनोद यादव, योगेश लोधी, महमूद आलम,शुरभ श्रीवास्तव सहित तमाम अधिवक्ता और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मौजूद रहा।
जालौन में हड़ताल का दूसरा दिन
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर हापुड़ कांड को लेकर जिला बार संघ के बैनर तले अधिवक्ताओं ने तीन दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन जोरदार प्रदर्शन किया। मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक का पुतला फूंककर विरोध जताया। इस दौरान कहा गया कि सरकार अधिवक्ताओं की मांगों को नजर अंदाज कर रही है। अधिवक्ता जोर और जुल्म को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। पुलिसजनों की बर्खास्तगी और पीडितों को मुआवजा की मांग जोरदारी से रखी।
.jpg)
तीन दिवसीय प्रदेशव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन जिला बार संघ के अध्यक्ष गिरीश कुमार श्रीवास्तव व महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। न्यायिक कार्य से विरत रहकर जिला एवं सत्र न्यायालय के सामने मुख्य सचिव उ0 प्र0 शासन और पुलिस महानिदेशक का सयुंक्त रूप से पुतला फूंक कर विरोध जताया।
इस दौरान सरकार व पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार हमारी 5 सूत्रीय मांगे पूरी नहीं करती हम लोगों की कलम बंद हड़ताल जारी रहेगी और हम लोग अपना आंदोलन आगे बढ़ाते रहेंगे। अधिवक्ताओं का कहना है कि जैसे राजस्थान सरकार ने अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू कर दिया है, वैसे ही प्रदेश सरकार को भी अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करना चाहिए ताकि हम लोगों के साथ हो रही घटनाओं और दर्ज कराए जा रहे फर्जी मामलों से हम लोगों की सुरक्षा हो सके।
इस मौके पर हेमंत द्विवेदी, पूर्व सचिव अनुज शर्मा, अंशुमन दीक्षित,धीरेंद्र तिवारी, विश्वदीप राव, हरीबाबू, मनोज, पंकज कुमार , सोमेंद्र पाल, अरविंद दोहरे, राघवेंद्र सिंह, भारत कुमार यादव, सुरेश गौतम, वीरेंद्र चतुर्वेदी, प्रथम श्रीवास्तव, मैराज सिद्दीकी, संजीव कुमार तिवारी, राजेश चतुर्वेदी, इंद्रजीत आई जे, लोकेंद्र कुशवाहा मतलूब चंदेल, प्रियंका अहिरवार, सोनिया यादव, रीमा पुष्कर, आराधना, अस्मिता, ज्योति, अवंतिका तिवारी, अलीशा सईद, आदि मौजूद रहे।
सबसे बड़ा पुतला बनाया
जिला बार संघ के तले आज फूंके गए पुतले में दो खास बातें रही। एक तो पुतला बहुत बड़ा बनाया गया। कहा तो यह जा रहा है कि जिले में पुतला दहन के जो प्रदर्शन अभी तक हुए है उनमें सबसे बड़ा पुतला अधिवक्ताओं की ओर से बनाकर दहन किया गया। वहीं दूसरी तरफ महिला अधिवक्ताओं की भी भीड़ रही। हर किसी अधिवक्ता का एक ही कहना था कि हापुड़ की घटना में अधिवक्ताओं को न्याय और पुलिसजनों की बर्खास्तगी होनी चाहिए।
जालौन में धू-धू करके जलता रहा पुतला
हापुड़ में वकीलों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट के अध्यक्ष जंगबहादुर सिंह और नवीन बार एसोसिएशन तहसील जालौन के अध्यक्ष श्रीगोविंद चतुर्वेदी के नेतृत्व में दूसरे दिन अधिवक्ताओं की पांच सूत्रीय मांगें पूरी न होने पर अधिवक्ताओं ने एक बार फिर मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक का पुतला तहसील व मुंसिफ कोर्ट के बाहर फूंका। इस दौरान अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी और घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलाने की मांग की।
इसके अलावा प्रदेश में तत्काल अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की भी मांग की गई। इस मौके पर जिला बार संघ के कनिष्ठ उपाध्क्ष ध्रुवप्रताप सिंह गुर्जर, अधिवक्ता राघवेंद्र मोहन चतुर्वेदी, महेश सोनी, पुष्पेंद्र यादव, नमन, मुलायम सिंह, जीतेंद्र यादव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, साहुल, मिंटू सेंगर, नौसाद खान, भूपेंद्र लिटोरिया, रमेशचंद्र जाटव आदि मौजूद रहे। अनिल तिवारी, रमेशचंद्र श्रीवास्तव, लक्ष्मीचंद्र मिश्रा, कमलेश सिंह सेंगर, सुभाष मिश्रा, विद्यासागर पांडेय आदि मौजूद रहे।
कोंच में हापुड़ घटना पर दूसरे दिन भी जारी रहा विरोध
जनपद हापुड़ में विरोध प्रदर्शन के दौरान वकीलों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने और लाठीचार्ज में कई वकीलों के गंभीर रूप से घायल हो जाने की घटना को लेकर वकीलों का विरोध प्रदर्शन जारी है। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर लाठीचार्ज के दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही किए जाने और पीड़ित वकीलों को मुआवजा दिए जाने की मांग सहित कई अन्य मांगों को लेकर जारी आंदोलन के क्रम में मंगलवार को कोंच बार असोसिएशन अध्यक्ष हरीसिंह निरंजन की अगुवाई में जुटे वकीलों ने उरई रोड स्थित मुंसिफ कोर्ट के गेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी का पुतला फूंका।
इस दौरान महामंत्री नरेंद्र पुरोहित, जितेन्द्र पांडेय, विनोद कुमार निरंजन, रामबिहारी श्रीवास्तव, राघवेन्द्र निरंजन, जितेन्द्र गुर्जर, अरुण मिश्रा, ओमप्रकाश अग्रवाल, इंद्रजीत राठौर, राजकुमार गोयल, अरुण वाजपेयी, चंड्रेस गोस्वामी, अंकुर पटेल आदि वकील शामिल रहे।
कालपी तहसील के अधिवक्ताओं ने भी जताया रोष
मंगलवार को कार्य बहिष्कार के दूसरे दिन अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ रोष व्यक्त किया। हापुड़ जैसी घटना पर सरकार की चुप्पी पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए पुतला दहन किया। अधिवक्ताओं के ऊपर लिखे गए फर्जी मुकदमों को समाप्त करने तथा घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिए जाने सम्बन्धी मांग की गयी।
बार संघ अध्यक्ष जय किशोर कुलश्रेष्ठ एडवोकेट,पूर्व अध्यक्ष रामकुमार तिवारी एडवोकेट,अमर सिंह निषाद एडवोकेट,रविन्द्र श्रीवास्तव,राजेश गुप्ता एडवोकेट,राजेन्द्र तिवारी,रवि तिवारी,राकेश द्विवेदी,जयवीर सिंह यादव,राजेश कुमार यादव,प्रभु दयाल पासवान,सतीश चन्द्र निषाद, मनोज जाटव आदि ने पुतला दहन किया और कहा कि न्याय के लिए विरोध का रास्ता अख्तियार करना पड़ रहा है।
माधौगढ़ में भी गरजे अधिवक्ता बोले नहीं सहेंगे अन्याय
बार संघ के बैनर तले माधौगढ़ में अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन प्रदर्शन किया। कहा कि अधिवक्ताओं को सुरक्षा प्रदान की जाए। इस तरह से अन्याय कतई नहीं सहेंगे। हापुड़ जिले में जो हुआ उसके आरोपी खुले में घूम रहे है। सरकार की चुप्पी समझ से परे लग रही है।
अधिवक्ताओं ने कहा कि तीन दिवसीय हड़ताल को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। इस मौके पर सुरजन सिंह, वीरबहादुर सिंह, मानसिंह राठौर, विपिन कुमार, धर्मेद्र सिंह, रणवीर तोमर, कप्तान सिंह, शिवनरेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
