खटीमा: 15 भट्टियां ध्वस्त, 400 लीटर अवैध शराब बरामद, 8000 लीटर लहन किया नष्ट

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

खटीमा, अमृत विचार। जिलेभर की आबकारी टीम ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए उनके ठिकानों पर छापामार कारवाई की। टीम ने शराब बनाने की 15 भट्ठियों को नष्ट किया और उपकरण कब्जे में लिए। उन्होंने मौके से 400 लीटर तैयार कच्ची शराब बरामद की। जबकि बरामद लगभग 8000 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट किया।
 
जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक नितिन कुमार के नेतृत्व में टीम ने कच्ची शराब बनाने वालों के ठिकानो गांव कच्ची खमरिया, प्रतापपुर, जोगीठेर में छापा मारकर 15 भट्टियां नष्ट कर 400 लीटर शराब और लहन बरामद किया।
 
बाद में टीम ने जोगीठेर में कच्ची शराब बिक्री करने वालों के अड्डों पर भी दबिश देते हुए यहीं के निवासी लखविंदर सिंह और बलदेव सिंह को ट्यूब में रखी 100 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया। 
 
आबकारी विभाग ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। छापामार कारवाई करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक रुद्रपुर महेंद्र सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक महेश राणा, महेश राणा, महेश पंत, जगदीश, विजेंद्र जीना, विकास रावत, पंकज जोशी, दीपक जोशी, अमित तोमर आदि शामिल रहे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल