अयोध्या: फर्श से 30 फिट ऊंचाई पर आकार ले रहा मंदिर का पहल गुम्बद
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने जारी की मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीर, दूसरे तल पर बनेंगे नृत्य व गूढ मंडप के दो गुम्बद
अयोध्या, अमृत विचार। राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों के बीच मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से मंदिर निर्माण से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की है। जारी की गई तस्वीर में मंदिर के पहले मंडप के गुम्बद के आकार को अंतिम रूप दिया जा रहा है। निर्माण में लगे इंजीनियरों का कहना है कि पहला गुंबद फर्श से 30 फीट ऊंचा बनाया गया है।
नृत्य व गुढ मंडप के गुम्बद को दूसरे तल पर आकार दिया जाएगा। एक शिखर व पांच गुम्बद वाले राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। प्रथम तल का कार्य समय से पूरा करने के लक्ष्य को लेकर तेजी से कार्य चल रहा है।
ये भी पढ़ें -कांग्रेस का BJP पर हमला - 'India shining' का स्लोगन देने वाली भाजपा, INDIA गठबंधन से डरी
