Banda और Etawah में वकीलों ने प्रमुख व मुख्य सचिव, डीजीपी का पुतला फूंक जताया विरोध, हड़ताल पर रहे अधिवक्ता
बांदा और इटावा में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया।
बांदा और इटावा में प्रमुख व मुख्य सचिव, डीजीपी का पुतला फूंककर विरोध जताया। मंगलवार को हडताल के दूसरे दिन भी वकीलों ने काम नहीं किया।
कानपुर टीम, अमृत विचार। बांदा और इटावा में प्रमुख व मुख्य सचिव, डीजीपी का पुतला फूंककर विरोध जताया। मंगलवार को हडताल के दूसरे दिन भी वकीलों ने काम नहीं किया।
इटावा
हापुड में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर किये गये बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज के विरोध में बार कौंसिल ऑफ उ0प्र0 के आहवान पर चल रही हडताल के दूसरे दिन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश कुमार दुबे एडवोकेट व महामंत्री राजेश कुमार सिंह यादव एवं सिविल बार एसोसिएशन इटावा के अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता. महामंत्री राजेश कुमार राजपूत के नेतृत्व में जनपद के समस्त अधिवक्ताओं ने कलम बन्द हडताल पर रहकर कार्य से विरत रहे। बाद में कचहरी हवालात के पास वकीलों ने मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक उ०प्र० का पुतला फूंका और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेवाजी की।
डीबीए अध्यक्ष एवं महामंत्री ने शासन को आगाह किया कि उन दोषी पुलिस अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये जिन्होंने बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज किया. तथा महिला अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता एवं मारपीट की. उन पुलिस अधिकारियों पर मुकदमा पंजीकृत किया जाये। प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरूद्ध पुलिस द्वारा मनगढंत झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमे दर्ज किये हैं उन्हें वापस लिये जाये।
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरन्त प्रदेश भर में लागू किया जाये।
घायल अधिवक्ताओं को तुरन्त उचित मुआवजा दिया जाये। विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वालों में अरविन्द प्रताप सिंह गुरु प्रसाद द्विवेदी, सत्येन्द्र यादव,अनिल कुमार वर्मा मेराज अली खान, विवेक द्विवेदी राजू यादव, मुकेश यादव, रीना यादव पदमा मिश्रा. सुषमा गुप्ता, हंसमुखी, सचिन तिवारी प्रकाश, कुलदीप सिंह या संजय राजपूत प्रदीप कुशवाहा, राघवेंद्र शर्मा सिद्धार्थ शंकर दीक्षित, अनुपम मिश्रा, राघवेन्द्र शर्मा, राजीव चौधरी ब्रजेन्द्र चतुर्वेदी मनीष बघेल,मुकेश यादव मोहित दुबे के अलावा तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे। छह सितम्बर दिन बुधवार को भी हड़ताल रहेगी।
बांदा में अधिवक्ताओं का गुस्सा फूटा, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के पुतले फूंके
हापुड़ व अधिवक्ताओं के साथ हुए लाठी चार्ज और दर्ज हुए मुकदमे तथा गाजियाबाद में अधिवक्ता की नृसंस हत्या के विरोध में बार कौंसिल के आह्वान पर मंगलवार को न्यायालय परिसर में प्रदर्शन कर अधिवक्ताओं ने मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक के पुतले फूंके। अधिवक्ताओं ने हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं समेत गाजियाबाद में हत्या के शिकार हुए अधिवक्ता के परिवारीजनों को मुआवजा दिये जाने के साथ ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की।
अधिवक्ता हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा निर्ममतापूर्वक लाठी चार्च और उन पर मुकदमे दर्ज किये जाने के साथ ही गाजियाबाद में अधिवक्ता मनोज चौधरी की नृसंस हत्या के विरोध में मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे और महासचिव ओमप्रकश सिंह गौतम की अगुवाई में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने बार कौंसिल के आह्वान पर नारेबाजी करते हुए आत्मरक्षार्थ लाठी व डंडों को स्थापित किया।
साथ ही आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक के पुतले फूंके। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्रीदुबे ने कहा कि अधिवक्ताओं पर इस तरह से बर्बतापूर्ण लाठी चार्ज किया जाना और उल्टा उन्हीं के खिलाफ मुकदमे दर्ज किया जाना पुलिस का बेहद दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य है। जिला अधिवक्ता संघ की मांग है कि हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं समेत गाजियाबाद में नृसंस हत्या के शिकार अधिवक्ता मनोज चौधरी के परिजनों को तुरंत मुआवजा दिया जाये।
अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम पारित कर उसे तत्काल समूचे प्रदेश में लागू किया जाये। पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज किये गये झूठे मुकदमों को वापस लिया जाये। दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज करने और महिला अधिवक्ताओं को पीटने के आरोप में मुकदमे दर्ज किये जायें।
डीएम व एसपी हापुड़ के तबादले किये जायें। इस मौके पर प्रमुख रूप से अधिवक्ता हेमलता वर्मा, शिवचरन तिवारी, राममिलन सिंह पटेल, अजय कुमार प्रजापति, रितुराज सिंह राजपूत, हुकुम सिंह राजपूत, सलिल अग्निहोत्री, सुरेंद्र मिश्रा, सत्यदेव त्रिपाठी, आदित्य सिंह, रोहित, सैयद रहमत अली, सिपाहीलाल, कौसर मुस्तार समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।
अतर्रा में जोरदार प्रदर्शन कर फूंका पुतला
उधर अतर्रा के दर्जनों अधिवक्ताओं ने हापुड़ में अधिवक्तों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज और मुकदमे के विरोध में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिवनंदन यादव व महासचिव बृजमोहन सिंह राठौर की नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक का पुतला लेकर सिविल न्यायालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन कर आक्रोश जताया और बाद में इन पुतलों को आग के हवाले कर दिया।
इस मौके पर अध्यक्ष श्री यादव ने अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज की निंदा की। पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह राठौर, महासचिव बृजमोहन सिंह, मनोज श्रीवास्तव, सूरज बाजपेई, चंद्रभान त्रिपाठी, सुरेश गौतम, शिवमूर्ति मिश्रा और संतोष गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा को एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू किया जाए। कहा कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए अन्यथा अधिवक्ता शांत नहीं बैठेंगे। अपना हक सड़क पर उतररकर लेंगे।
प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता राममिलन कुशवाहा, भोला द्विवेदी, संतोष द्विवेदी, विनोद तिवारी, नरेंद्र कुमार शुक्ला, राजेंद्र गुप्ता, विश्वनाथ, विनय मिश्रा, लखन मिश्रा, सुशील गुप्ता, दिनेश बाजपेई, अजय यादव, संजय श्रीवास्तव, संजय श्रीवास, अतुल दीक्षित, अवनीश तिवारी, राजकुमार पाठक, जितेंद्र तिवारी, राजेंद्र यादव, चंद्रपाल यादव, राजेश द्विवेदी, श्यामबाबू गुप्ता, वीरेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।
