मुरादाबाद : प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी का पुतला फूंक कर अधिवक्ताओं ने जताया विरोध

हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज मामले में दोषियों पर कारवाई की मांग कर रहे वकील

मुरादाबाद : प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी का पुतला फूंक कर अधिवक्ताओं ने जताया विरोध

अधिवक्ताओं ने फूका पुतला।

मुरादाबाद। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मंगलवार को भी दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना, महासचिव अभय कुमार सिंह आदि के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य बंद कर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पुतला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय के बाहर फूंक कर नारेबाजी की।

mbd image

उन्होंने कहा कि 6 सितंबर तक हड़ताल पर रहकर विरोध जारी रहेगा। प्रदर्शन और पुतला फूंकने वालों में आदेश श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र गुप्ता, अमीरूल हसन जाफरी, आनंद मोहन गुप्ता, विनय कौशिक, प्रदीप सिन्हा, पारुल अग्रवाल, विनीत भटनागर,  खलील अहमद, हरिशंकर आर्य, सीता सैनी, रमा पांडे, अलका शर्मा, ओमप्रकाश सिंह,कमल कौशल सिंह, मनीष प्रताप सिंह, संजीव राघव,  रवि कुमार सिंह सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : डीएम ने किया कलेक्ट्रेट का निरीक्षण, शौचालय में गंदगी पर जताई नाराजगी