Jalaun Advocate Protests: हापुड़ की घटना पर अधिवक्ताओं में उबाल, सड़कों पर किया प्रदर्शन, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
जालौन में हापुड़ की घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया।
जालौन में हापुड़ की घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही जुलूस निकालकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
जालौन, अमृत विचार। हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के ऊपर किए गए लाठी चार्ज से जिले के अधिवक्ताओं में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है। जिला बार संघ के बैनर तले अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी करते हुए घटना को अंजाम देने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खाश्त करने की मांग की गई। उरई समेत कोंच, कालपी, माधौगढ़ और जालौन की तहसील में भी हंगामी प्रदर्शन किया गया।
सोमवार को अधिवक्ताओं ने हापुड़ की घटना को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान करते हुए काम बंद कर दिया। जिला बार संघ अध्यक्ष गिरीश कुमार श्रीवास्तव, महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राजावत की अगुवाई में जिला न्यायालय से अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे यहां पर नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
यह ज्ञापन मुख्यमंत्री को सम्बोधित था और इसमें अधिवक्ताओं के ऊपर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने व पीड़ित अधिवक्ता को मुआवजा दिये जाने की मांग की गयी। इसी के साथ अधिवक्ताओं के ऊपर जो मुकदमा दर्ज है उसको वापस लिए जाने की मांग की गई। इस दौरान अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव ने कहा कि हापुड़ में अधिवक्ताओं के ऊपर पुलिस ने बर्बरता पूर्ण तरीके से लाठी चार्ज किया।
इस घटना से प्रदेश भर के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। लाठी चार्ज घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। ज्ञापन देने वालो में संजीव तिवारी, गोविन्द चतुर्वेदी, गोविन्द भदारी, सौरभ पाण्डेय, मैराज सिद्दीकी,शिवकुमार स्वर्णकार, विनय पाण्डेय, आफताब अहमद, संगप्रिय गौतम, नेहा निरंजन, लोकेन्द्र सिंह, प्रदुम्न कुमार, भरत यादव, अंशुमान दीक्षित, शिवाकांत पाठक, सौरभ सोनी,अनुराग सागर, रविंद्र गौतम, राघवेंद्र सिंह ,मुकेश विश्वकर्मा, मनोज चौधरी, पंकज कुमार चौधरी, मतबूब चंदेल आदि मौजूद रहे।
