अल्मोड़ा: पेंशन ना मिलने से नाराज राज्य आंदोलनकारियों ने किया प्रदर्शन 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। विगत पांच महीने से पेंशन ना मिलने से नाराज राज्य आंदोलनकारियों ने सोमवार को धौलादेवी ब्लॉक के मनीआगर में हंगामेदार सभा कर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि लंबी मांगों के बाद भी सरकार राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा कर रही है। जिसे किसी भी कीमत पद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लंबी मांग के बाद भी सरकार राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण की कार्रवाई नहीं कर रही है। बारी बारी सत्ता में आई कांग्रेस और भाजपा ने जहां अपने अपने लोगों को मानकों में ताक में रखकर राज्य आंदोलनकारी चिन्हित करवाया। वहीं उन्हें तरह तरह से लाभ भी पहुंचाए। जबकि अनेक वास्तविक राज्य आंदोलनकारी आज भी चिन्हित नहीं हो पाए हैं। वक्ताओं ने कहा कि हाल में सरकार ने फिर से चिन्हीकरण का शिगूफा तो छोड़ा पर वास्तविकता यह है कि सरकार केवल उन मामलों पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांग रही है जिनके मामले जिला प्रशासन के पास लंबित हैं। बैठक में मांग की गयी कि जिला प्रशासन द्वारा अकारण अथवा जानकारी के अभाव में जिन राज्य आंदोलनकारियों के प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिए हैं, उन पर भी विचार किया जाए और पर्याप्त आधार वाले नए आवेदन भी स्वीकार किए जाएं।

वक्ताओं ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों को पिछले पांच महीने से पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है। प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि राज्य आंदोलनकारियों को पेंशन कोषागर से डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। लेकिन कोषागारों में अभी तक तहसीलों से राज्य आंदोलनकारियों की सूची तक नहीं भेजी गई है। 

बैठक में ब्रह्मानंद डालाकोटी, शिवराज बनौला, दिनेश शर्मा, महेश पांडे, मोहन सिंह भैसोड़ा, हेम जोशी, गोपाल सिंह बनौला, शंकर दत्त, पूरन सिंह बनौला, ताराराम, कैलाश राम, दिवान सिंह, नंदन सिंह, सुंदर सिंह, गोपाल सिंह गैड़ा सहित काफी संख्या में राज्य आंदोलनकारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार