ऋषिकेश: गंगा नदी के जलस्तर को देखते हुए 15 सितंबर से शुरू होगी राफ्टिंग 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

ऋषिकेश, अमृत विचार। एडवेंचर स्पोर्ट्स के प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। 15 सितंबर से राफ्टिंग शुरू होने की संभावना है। गंगा नदी का जलस्तर देखते हुए राफ्टिंग की शुरुआत की जाएगी। यातायात पुलिस ने भी राफ्टिंग शुरू होने से पहले जगह-जगह नो पार्किंग के साइनबोर्ड लगा दिए हैं। 

यातायात निरीक्षक अनवर खान ने बताया कि 15 सितंबर को वीकेंड भी है। 16 सितंबर को शनिवार 17 सितंबर को रविवार है। लगातार तीन दिन छुट्टी है। ऐसे में राफ्टिंग शुरू होने पर भीड़ आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि शहर के चयनित स्थानों पर नो पार्किंग के साइनबोर्ड लगाए जा रहे हैं। राफ्टिंग शुरू होने के दौरान शहर में जाम जैसी स्थिति न हो, इस पर भी विचार किया जा रहा है।

मुनि की रेती क्षेत्र के कई संवेदनशील घाटों पर स्नान के दौरान कई पर्यटक डूब चुके हैं। गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण अभी तक पुलिस ने संवेदनशील घाटों पर चेतावनी बोर्ड नहीं लिखवाए हैं। इस क्षेत्र में कई गंगा घाटों पर दलदल रहता है। जिसमें फंसकर कई पर्यटक जान गंवा चुके हैं।

 

 

संबंधित समाचार