Good News! जसप्रीत बुमराह-संजना गणेशन के घर आया नन्हा मेहमान, जानें क्या रखा नाम?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली।टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है। जिसका नाम उन्होंने अंगद रखा है। बता दें कि इसी वजह से बुमराह एशिया कप बीच में ही छोड़ भारत लौटे हैं। घर में आने वाले नन्हें मेहमान के स्वागत की वजह से ही बुमराह नेपाल के खिलाफ मैच में भी नहीं खेलेंगे।

जसप्रीत बुमराह ने शेयर की पिता बनने की खुशी
जसप्रीत बुमराह ने अपने पिता बनने की खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- हमारी छोटी फैमिली अब थोड़ी बड़ी हो गई है और हमारा दिल फूले नहीं समा रहा। हमारे घर अंगद जसप्रीत बुमराह आ चुके हैं और इसी के साथ हमारी जिंदगी की एक नई शुरुआत हुई है। बुमराह के किए इस ट्वीट से साफ है कि वो चार सितंबर की सुबह पिता बने हैं और संजना गणेशन मम्मी। 

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 : टीम इंडिया को बड़ा झटका, एशिया कप को बीच में छोड़कर मुंबई लौटे जसप्रीत बुमराह

संबंधित समाचार