राजनाथ सिंह जोधपुर से भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ के तीसरे चरण को आज दिखाएंगे हरी झंडी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जोधपुर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चार सितंबर को राजस्थान के जैसलमेर जिले से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘परिवर्तन यात्रा’ के तीसरे चरण को हरी झंडी दिखाएंगे। पार्टी ने रविवार को यह जानकारी दी। यात्रा 18 दिन में 2,574 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए नागौर, अजमेर और जोधपुर संभाग के 51 निर्वाचन क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। 

भाजपा की जोधपुर इकाई ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यात्रा का समापन 21 सितंबर को जोधपुर में होगा। यात्रा जोधपुर संभाग के छह जिलों - जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, जालोर, पाली और जोधपुर - के 33 निर्वाचन क्षेत्रों, नागौर जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों और अजमेर जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। भाजपा ने बताया कि इस यात्रा के दौरान 45 जनसभाएं होंगी और अंतिम सभा 21 सितंबर को जोधपुर में होगी। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। 

ये भी पढ़ें- सूखे का संकट: CM शिवराज आज श्री महाकाल के दरबार में करेंगे विशेष पूजा

संबंधित समाचार