एशिया कप में चहल को सेलेक्ट न करना बड़ी गलती: रैना
कानपुर। यूपी टी-20 लीग के ब्रांड एम्बेसडर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने कहा कि एशिया कप में यजुवेंद्र चहल को न लेना सेलेक्टर्स की बड़ी भूल है। वर्ल्ड कप 2023 को लेकर कहा कि टीम में मोहम्मद शामी और ईशान किशन को जरूर खेलना चाहिए। हम वर्ल्ड कप जरूर जीतेंगे। रविवार देर शाम ग्रीन पार्क पहुंचे सुरेश रैना ने कानपुर सुरपरस्टार और लखनऊ फॉल्कंस के बीच खेले गए मैच से पहले खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
रैना ने कहा कि बहुत लीग तगड़ी चल रही है। यूपी टी-20 लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा, यशवर्धन, सिद्धार्थ सरवन यादव, समीर रिजवी की प्रतिभा को सराहनीय बताते हुए उन्हें भविष्य का सितारा बताया। सुरेश रैना ने कहा कि इस तरह की लीग ने प्रदेश भर के युवा खिलाड़ियों को अपने हुनर दिखाने का सुनहरा मौका दिया है। इस में धमाल मचाकर कई प्लेयर्स को प्रदेश की टीम में जगह बनाने का मौका मिल सकेगा। इस लीग में नए और युवा बल्लेबाज शतक जड़कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, तो उदीयमान तेज व स्पिन गेंदबाज भी क्रिकेट के आकाश पर सितारा बनकर अपनी चमक बिखेर रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ शेयर कर रहे ड्रेसिंग रूम
सुरेश रैना ने आगे कहा कि लीग में देश के लिए खेल चुके भुवनेश्वर कुमार और नितीश राणा जैसे खिलाड़ियों के साथ युवा क्रिकेटर ड्रेसिंग रूम शेयर कर रहे हैं, जिससे भी उनको क्रिकेट की बारीकियां सीखने का अवसर मिल रहा है। आईपीएल की कामयाबी के बाद अब हर देश ने अपनी लीग की शुरुआत कर दी है।
सुरेश रैना ने दर्शकों की उपस्थिति देखकर खुशी जताई और कहा कि जब ऐसे मैचों में इतने दर्शक आते हैं तो खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है। आने वाले समय में इन्हीं प्लेयर्स में कोई खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाएगा। उन्होंने कहा कि लीग आने वाले दिनों में और फेमस होगी, जिसका श्रेय यूपीसीए के प्रबंधन को जाएगा।
रिंकू सिंह में दिखता है रैना
सुरेश रैना से जब पूछा कि उनको मौजूदा खिलाड़ियों में अपनी छवि किसमें दिखती है तो उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। जब वह खेलते हैं, तो अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि टीम इंडिया में रिंकू सिंह बहुत आगे तक खेलेंगे। राजनीति में जाने के सवाल पर उन्होंने कन्नी काट ली, कहा कि फिलहाल रेस्टोरेंट बहुत अच्छा चल रहा है।
ये भी पढ़ें : ICC Cricket World Cup : KL Rahul का भारत की विश्वकप टीम में शामिल होना तय, संजू सैमसन होंगे बाहर
