प्रतापगढ़: पुलिस चौकी में इंस्पेक्टर ने जूता पहनकर किया पूजन, फोटो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़। जूता पहनकर पुलिस चौकी में इंस्पेक्टर पूजन कर रहे थे। इसकी फोटो रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। जिस पर लोगों ने तरह - तरह के कमेन्ट किए। लेकिन इस वायरल फोटो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करती है।

पट्टी के बंधवा बाजार में पुलिस चौकी में पूजन हो रहा था। जिसमें खाकी वर्दी में इंस्पेक्टर जूता पहनकर जमीन का पूजन कर रहें हैं। बताया गया कि वायरल फोटो पट्टी कोतवाल नन्दलाल की है। वह पट्टी कोतवाली अंतर्गत पुलिस चौकी बंधवा बाजार में भूमि पूजन कर रहे हैं।

जिसमें बगल में पूजन कर रहे लोग जूता उतारे हैं जबकि पट्टी कोतवाल जूता पहनकर पूजन कर रहे हैं। इसकी फोटो क्लिक कर किसी ने वायरल कर दी। फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह - तरह की प्रतिक्रियाएं दीं।

यह भी पढ़ें:-उदयनिधि के बयान पर राजा भैया का हमला, I.N.D.I.A. से पूछा सवाल

संबंधित समाचार