इटावा: शेरनी रूपा ने दिया दो शावकों को जन्म, एक की मौत
इटावा। इटावा सफारी पार्क से रविवार की शाम को एक अच्छी खबर आई। यहां शेरनी रूपा ने दो शावकों को जन्म दिया। उसने एक मृत शावक को जन्म दिया और दूसरे शावक की ओर भी शेरनी कोई ध्यान नहीं दे रही है। शावक को जन्म दिया है। यह भी बताया गया है कि शेरनी रूपा को पर्यटकों को शेरों के दीदार करने के लिए बनाए गए खुले एरिया में छोड़ा गया है और इस खुले एरिया में ही उसने शावक को जन्म दिया। पिछले दिनों सफारी में अलग अलग नौ वन्य जीवों की मौत के बाद अब यह अच्छी खबर आई है।
इस संबंध में सफारी की डायरेक्टर दीक्षा भंडारी ने बताया कि इटावा सफारी पार्क में 3 सितम्बर को एनिमल हाउस नम्बर 1 में रह रही बब्बर शेरनी रूपा ने 2 शावकों को जन्म दिया। यह जन्म की प्रक्रिया अचानक सफारी प्रशासन के समाने आयी है। इस बब्बर शेरनी की मेटिंग नर शेर कान्हा से करायी गयी थी जिसके सेम्पल जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजे गये थे। आईवीआरआई ने रूपा की गर्भवती होने की पुष्टि नहीं की।
लॉयन सफारी क्षेत्र में बब्बर शेरनी रूपा व शेर कान्हा के साथ ही छोड़ी जाती थी। इसलिए यह मेंटिंग सफारी क्षेत्र में हुई होगी। रूपा ने आज 3 सितम्बर को दो शावकों को जन्म दिया है। जिसमें से एक शावक शाम 4.26 बजे पर मृत पैदा हुआ तथा दूसरा शावक शाम 4.53 बजे पर पैदा हुआ। शेरनी रूपा ने इस शावक की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। उसे तत्काल शेरनी से अलग कर सफारी पार्क के नियो नेटल केयर यूनिट में रखा गया है।
ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: ससुरालीजनों की पिटाई से आहत युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
