रुद्रपुर: पति की मौत के बाद विवाहिता पर ससुरालियों ने ढाया कहर
सिलाई का काम करके कर रही है बच्चों का भरण पोषण
पुलिस ने तहरीर के आधार पर दर्ज की रिपोर्ट
रुद्रपुर, अमृत विचार। आवास विकास की एक विवाहिता ने पति की मौत के बाद ससुरालियों पर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एमआईजी आवास विकास वार्ड-बीस निवासी मोहिनी ने बताया कि 24 फरवरी 2004 को पवन यादव से हुई थी। शादी में पिता ने पांच लाख की नगदी और पांच तोला सोना सहित कई उपहार भी दिए थे। आरोप था कि शादी के छह माह बाद ही देवर शुभम यादव व प्रमोद कुमार यादव ने कम दहेज लाने का ताना मारना शुरू कर दिया और मारपीट करने लगे। जब पति बीच बचाव की कोशिश करते तो उसे भी पीटा जाता था।
आरोप था कि देवरों ने साजिश के तहत पहले पति को नशे का लती बना दिया और फिर संपत्ति को सास ने राममूर्ति देवी ने कब्जे में ले लिया। 7 फरवरी 2016 को पता चला कि पति की मौत हो गई और शव मुख्य बाजार स्थित एक नाले में पड़ा हुआ है।
पति की मौत के बाद देवर बुरी नजर रखने लगा और प्रताड़ित करने लगा। बावजूद वह सिलाई कर अपने दो बच्चों का पालन पोषण करने लगी। आरोप था कि छोटे देवर की शादी के बाद दूसरा देवर प्रताड़ित करने लगा। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
