कन्नौज: पुलिस की कार्रवाई से नाराज छात्रा के परिजनों का कलक्ट्रेट में धरना, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

थाना सौरिख की पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का लगाया आरोप

कन्नौज, अमृत विचार। सौरिख थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मिले छात्रा के शव के मामले में पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की। छात्रा के भाई ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया, जिसमें मुकदमे की विवेचना जिले के किसी अन्य थाने से कराने की मांग की गई। परिजनों ने सौरिख पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। 

शनिवार को कलक्ट्रेट में सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा के परिजन व ग्रामीण पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। उनके साथ कई महिलाएं भी थीं। परिजनों ने आरोप लगाया कि छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने केवल एक आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि इस घटना में अन्य कई लोग भी शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अपहरण के बाद छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया।

जब उसने मना कर दिया तो उसकी कार से कुचलकर हत्या कर दी गई, जिससे कि यह एक हादसा लगे। पुलिस ने जल्दबाजी में छात्रा की मां से तहरीर लिखवा ली और अपने मनमाफिक मुकदमा दर्ज कर लिया। अब भी उनके परिवार को लगातार धमकियां मिल रहीं हैं। छात्रा के भाई ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रामनरायन यादव को ज्ञापन देकर इस मामले की विवेचना जिले के किसी अन्य थाने से कराए जाने की मांग की है। 

हिंदूवादी संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

छात्रा के परिजनों के साथ कई हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी थे। कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह लव जेहाद व धर्मांतरण के बाद दुष्कर्म एवं हत्या का मामला है, पुलिस इसमें कठोर कार्रवाई नहीं कर रही है, बल्कि आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने इस मामले में लचर कार्रवाई की तो जिले में आंदोलन किया जाएगा। इससे पहले सांसद सुब्रत पाठक ने भी जिलाधिकारी से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: न चारा न पानी..., बदहाल अवस्था में बंद कमरे में रह रहे गोवंश, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार