लखनऊ: यूबीआई ने किया क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, 800 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया भाग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा विद्यार्थियों में आत्म विश्वास तथा बौद्धिक क्षमता का विकास करने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर यू जीनियस प्रश्नोत्तरी प्रतिस्पर्धा (क्विज़) का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतिस्पर्धा कई चरणों में भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित की जा रही है। 

शहर में यह आयोजन शनिवार को इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में किया गया। प्रतिस्पर्धा में विभिन्न स्कूलों के 800 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतिस्पर्धा से सिटी फाइनलिस्ट का चयन किया गया और उन्हें ट्रॉफी एवं भागीदारी तथा प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

ये सिटी फाईनलिस्ट मुंबई में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली सेमी फाइनल और फाइनल प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे। इस आयोजन के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों को ऑडियो और वीडियो के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई। 

बैंक के लखनऊ अंचल प्रमुख सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह के आयोजन से निश्चित रूप से विद्यार्थियों को अधिक ज्ञान प्राप्त करने, आत्म विश्वासी बनने और जीवन में उपलब्धियां हासिल करने में मदद मिलेगी। मुंबई में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम विजेता टीम को नकद पुरस्कार एकलाख रुपये, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र,  पहली उप-विजेता टीम को पचास हजार रुपये, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र ,द्वितीय उप-विजेता टीम को पच्चीस हजार रुपये, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र, सेमी फाइनलिस्ट को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा बैंक के अंचल प्रमुख सुमित श्रीवास्तव, उप अंचल प्रमुख संतोष कुमार शुक्ला, क्षेत्र प्रमुख मारकंडेय यादव  तथा  बैंक के कई अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: न चारा न पानी..., बदहाल अवस्था में बंद कमरे में रह रहे गोवंश, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार