काशीपुर: नगर निगम द्वारा जारी पार्किंग शुल्क का व्यापार मंडल ने किया विरोध
काशीपुर, अमृत विचार। नगर निगम द्वारा एएसपी कार्यालय के बाहर बनाई गई पार्किंग का व्यापार मंडल ने विरोध किया है। व्यापारियों ने कहा कि यहां पर पार्किंग शुल्क अधिक लिया जा रहा है। जिसको लेकर उन्होंने पार्किंग स्थल पर धरना प्रदर्शन किया।
शनिवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी के नेतृत्व में व्यापारी एकत्र होकर जेल रोड स्थित नगर निगम द्वारा बनाई नई पार्किंग पर पहुंचे। जहां उन्होंने नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कहा की मुख्य बाजार के ज्यादातर व्यापारी अपने अपने वाहनों से सुबह आते हैऔर रात तक रहते है।
उनसे 200 रूपये पार्किंग शुल्क लिया जाएगा, तो व्यापारी पर इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा। यह पार्किंग अभी तक निशुल्क थी। जहां व्यापारियेां के साथ बाजार में खरीदारी करने आने वाले लोग भी अपना वाहन खड़ा करते थे। अब यहां नगर निगम ने पार्किंग अत्याधिक शुल्क लगा दिया है। जिससे व्यापारियों पर आर्थिक बोझ पड़ेगा।
जिसका व्यापार मंडल विरोध करता है। कहा कि अगर नगर निगम को पार्किंग शुल्क लेना ही है , तो वह शुल्क 10 से 20 रुपए ही होना चाहिए। वही उन्होनें जल्द उनकी मांग पूरी नहीं होन पर उग्र धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस दौरान राजीव परनामी, जतिन नरूला, अमन बाली, सोहन सिंह, संजय रावत, दीपक कुमार, अमित कुमार समेत आदि व्यापारी मौजूद रहे।
